'धूप ही तो है, पिघल थोड़ी जाएंगे...', DM दिव्या मित्तल की बात सुन सकपका गए अधिकारी
देवरिया (Deoria) की नई डीएम दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWD विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई. वहीं, जब अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया तो डीएम ने कहा कि अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे.
What's Your Reaction?